Home छत्तीसगढ़ विगत 43 वर्षों के कठिन परिश्रम एवं सकारात्मक सोच से ‘दावा’ ने...

विगत 43 वर्षों के कठिन परिश्रम एवं सकारात्मक सोच से ‘दावा’ ने एक मुकाम हासिल किया – मधुसूदन यादव

44
0

मधुसूदन ने किया दैनिक ‘दावा’ के डोंगरगढ़ संस्करण के कैलेंडर का विमोचन

पत्रकारिता जगत के आधार स्तंभ दीपक बुद्धदेव का 36 गढ़ वनांचल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्था ने किया सम्मान

जननायक मधुसूदन यादव को मिले एक और अवसर -मनोज अग्रवाल

डोंगरगढ़ (दावा)। मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रांगण में दैनिक दावा के डोंगरगढ़ संस्करण के कैलेंडर का विमोचन पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ। अविभाजित राजनांदगांव जिले में 43 वर्ष पूर्व पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले दीपक कुमार बुद्धदेव के पत्रकारिता जगत को दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए छत्तीसगढ़ वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा स्मृति चिन्ह व साल प्रदान कर सम्मान किया गया। दैनिक ‘दावा’ के प्रधान सम्पादक दीपक कुमार बुद्धदेव की अनुपस्थिति में यह सम्मान प्रबंध संपादक सूरज बुद्धदेव द्वारा संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के हाथों ग्रहण किया। अवसर था दैनिक ‘दावा’ के डोंगरगढ़ संस्करण का वार्षिक कैलेंडर के विमोचन का, जिसका विमोचन युवाओं के प्रेरणा स्रोत पूर्व सांसद व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव व उपस्थित वरिष्ठ गणमान्यजनों द्वारा किया गया।
विमोचन अवसर पर दिए गए अपने वक्तव्य में श्री यादव ने कहा कि 43 वर्षों के लंबे इतिहास को देखा जाए तो बहुत ही कठिन परिस्थिति में संभल कर चलते हुए दैनिक ‘दावा’ को इस मुकाम पर पहुंचाया गया कि आज दैनिक दावा राजनांदगांव जिले की पहचान बना हुआ है। पत्रकारिता क्षेत्र में दैनिक दावा एवं उसकी टीम द्वारा दिए गए योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। जन सेवा के रूप में कार्य करने वाले दैनिक दावा परिवार कि इस उपलब्धि पर लोकसभा क्षेत्रवासियों की ओर से बधाई देता हूं। डोंगरगढ़ क्षेत्र के चौमुखी विकास पर अपने विचार रखते हुए श्री यादव ने कहा कि पहले केंद्र शासित व्यवस्था थी। अब केंद्र व राज्य शासित व्यवस्था हो गई है। जिसका लाभ हर स्तर पर डोंगरगढ़ क्षेत्र को मिलेगा। इन पांच वर्षो में हम सब मिलकर विकास की दिशा में मजबूती से कार्य करेंगे। मंच पर उपस्थित पूर्व विधायक विनोद खांडेकर ने दैनिक दावा द्वारा जनसामान्य को दिए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ‘दावा’ अपनी लेखनी के माध्यम से जनसामान्य को जागृत करने का कार्य कर रहा हैं, जो प्रशंसनीय हैं। मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल द्वारा अपने संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि लंबे समय से हमारा परिवार दैनिक दावा का पाठक रहा है। विगत कई वर्ष से अपने लेखनी के दम पर दैनिक ‘दावा’ ने अन्य बड़े अखबारों की उपस्थिति में अपनी पहचान कायम रखी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव के संबंध में श्री अग्रवाल ने कहा कि मधु भैया को भी राजनीति में एक बार अवसर अवश्य मिलना चाहिए, जैसा सभी को मिल रहा है। ताकि जनहित के उल्लेखनीय कार्य हो सके।
सबके अतुलनीय सहयोग से सफर आसान हुआ – बुद्धदेव
प्रबंध संपादक सूरज बुद्धदेव ने डोंगरगढ़ संस्करण के प्रथम वार्षिक कैलेंडर के विमोचन अवसर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि, उपस्थितजनों के अतुलनीय सहयोग के साथ-साथ जिलेवासियों का सहयोग निरंतर मिल रहा है, यही कारण है कि कठिन परिस्थिति में भी दैनिक ‘दावा’ जन सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने संवाददाता विलास जाम्बुलकर व उनकी टीम को बधाई दी। शहर के वरिष्ठजनों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर दैनिक दावा टीम द्वारा जनसेवा के क्षेत्र में किए जाने वाला कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती सुषमा कोठारी, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, पालिका में नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, शिवपुरी के सरपंच वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार द्विवेदी, प्रणय अग्रवाल, मक्काटोला ग्राम प्रधान हेमलाल वर्मा, महेंद्र अग्रवाल, मोनू भंडारी एवं सहयोगीगण, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जैन मेश्राम, हेमलाल सिन्हा, रवि यादव, रजत कोठारी व पत्रकार साथी गणों में प्रकाश नरेडी, प्रमोद शुक्ला, बंटी शर्मा, नंदलाल निषाद, नीरज शर्मा, रवि दुबे (सहारा समय), अफसान खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
राजनीति से ऊपर उठकर कार्य कर रहे हैं मधुसूदन यादव
अपने संक्षिप्त संबोधन में वरिष्ठ जनपद सदस्य रवि अग्रवाल ने बताया कि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव की कार्यशैली अनूठी है। वे पूरे समय जनता के प्रति समर्पित होकर जनता के साथ दिखलाई पड़ते हैं। आमजनों के हर दुख-सुख में जनता के साथ मिलकर कार्य करने वाले वे जिले के एक मात्र जनसेवक है। श्री अग्रवाल ने अनेक उदाहरण देकर बताया कि श्री यादव के कारण अनेक पीडि़त लोग कैसे लाभान्वित हो रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here