Home देश महिला प्रीमियर लीग को आज मिलेगी नई चैंपियन,फाइनल मैच में दिल्ली और...

महिला प्रीमियर लीग को आज मिलेगी नई चैंपियन,फाइनल मैच में दिल्ली और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत

61
0

महिला प्रीमियर लीग 2024 अपने अंजाम तक पहुंच चुकी है. आज शाम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहे लीग के फाइनल मुकाबले में पिछले साल की रनरअप टीम दिल्ली कैपिटल्स और पहली बार इस लीग के फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होगी.

बता दें कि, मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने आठ मैचों में छह जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर रही. और उसने आखिरी पिछले मुकाबले में गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी मुंबई इंडियंस का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़कर फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई है.

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी है. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर WPL में चार बार आमने सामने आ चुके हैं. जिसमें सभी मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है. दिल्ली कैपिटल्स अपने इस रिकॉर्ड को को कायम रखना चाहेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज इस मुकाबले को जीतकर इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी. साथ ही इस खिताब को भी अपने नाम करना चाहेगी.

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. छोटी बाउंड्री होने के कारण इस मैदान पर अधिक रन बनते हैं. पिछले कुछ मुकाबलों में ये देखने को भी मिला है. बता दें, पिछले साल के विश्व कप के दौरान, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सतह असाधारण रूप से सपाट थी, जिसके कारण उच्च स्कोरिंग मैच हुए और टीमें अक्सर पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन के आंकड़े को पार कर गई. आगामी मैच के लिए भी ऐसी ही पिच की स्थिति की उम्मीद है.

कब खेला जाएगा मैच?

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह खिताबी मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मारिजैन कप, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मिन्नू मणि.

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर

स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, सोफी मोलिन्यूक्स, श्रेयंका पाटिल, शोभना आशा, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here