Home छत्तीसगढ़ CG में आज से महंगी हुई रेत, शराब और जमीन की रजिस्ट्री,...

CG में आज से महंगी हुई रेत, शराब और जमीन की रजिस्ट्री, कांग्रेस का आरोप- शराबबंदी की बात करने वाली भाजपा अब शराब पर ज्यादा पैसे वसूलेगी

34
0

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज से प्रदेश में कई चीजों के दाम बढ़ने को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि प्रदेश की जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

उन्होंने लिखा है कि- आज 1अप्रैल है, यानि की अप्रैल फूल दिवस. आज लोगों को मूर्ख बनाने की परम्परा है. आज छत्तीसगढ़ की जनता भी खुद को भाजपा से ठगा हुआ महसूस कर रही है. आज से छत्तीसगढ़ में जमीनो की रजिस्ट्री पर ज्यादा टेक्स देना होगा. शराबबंदी की बात करने वाली भाजपा की साय सरकार आज से शराब के दामों पर 150 रुपये ज्यादा वसूल करेगी. रेत के दाम भी तीन गुना ज्यादा हो गए हैं. राइस मिलरो से 40 रुपये नजराना वसूला जा रहा है. उफ ये अप्रैल फूल…

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज से शराब की कीमतों में वृद्धि हो गई है. नई आबकारी नीति के तहत शराब की कीमत बढ़ाई गई है. प्रदेश में अब आज से क्वार्टर में 10 रुपये और बोतल में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी सेस हटाए और नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इस नई नीति के अनुसार, शराब की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे गौठान के विकास, कोरोना के समय लगाए सभी टैक्स हटाए जाने और अधोसंरचना और विकास के लिए आवश्यक निवेश का कारण बताया गया है. नई नीति के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है. इसके अलावा आज से जमीन की रजिस्ट्री करने पर भी आपको ज्यादा टेक्स देना होगा. वहीं रेत के दाम भी बढ़े हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here