Home देश ये है नया जामताड़ा, साइबर ठगी का गढ़…90 आरोपी गिरफ्तार, 48 फोन,...

ये है नया जामताड़ा, साइबर ठगी का गढ़…90 आरोपी गिरफ्तार, 48 फोन, 82 फर्जी सिमकार्ड जब्त

45
0

झारखंड में साइबर ठगी के लिए जामताड़ा काफी चर्चित है. लेकिन अब हरियाणा का नूंह नया जामताड़ा बन गया है. यहां पर साइबर ठगी के मामलों में बेहताशा इजाफा हुआ है. यहा इलाका अब साइबर ठगों का गढ़ बन गया है. पुलिस ने करीब 38 साइबर ठगों सहित कुल 90 लोगों को दो दिन में गिरफ्तार किया.

एडिशनल एसपी नूंह सोनाक्षी सिंह ने बताया कि शनिवारऔर रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत जिला नूंह पुलिस ने साइबर अपराधोंमें संलिप्त 39 ठगों सहित अन्य विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे करीब 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के कब्जे से 48 मोबाइल फोन, 82 फर्जी सिम कार्ड, 18180 रुपये, चोरी की एक मोटर साईकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया. विशेष अभियान के तहत सभी अपराध जांच शाखा/स्टाफ,साइबर सैल, थाना व चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था. इसमें पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर रेड डाली.

इस दौरान जिला नूंह पुलिस की विभिन्न टीमों ने 14 पीओ और बेल जम्पर, जुआ खेलते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18108 रुपये जब्त किए. 02 चोरों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की. इसी तरह अन्य विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त 25 आरोपियों को अरेस्ट किया.

सोनाक्षी सिंह एडिशनल एसपी नूंह ने बताया कि जिला नूंह पुलिस ने प्रतिबिंब ऐप की सहायता से साइबर अपराधियों पर प्रहार करते हुए साइबर ठगी में संलिप्त 39 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 48 मोबाइल फोन, 82 फर्जी सिम कार्ड सहित अन्य सामान को बरामद किया गया. वहीं, इसके अतिरिक्त मोटर-वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गलत ढंग से लेन चेंज करके वाहन चलाने वाले 419 वाहन चालकों सहित कुल 982 लोगों के चालान किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here