Home देश Wipro के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा, श्रीनिवास पल्लिया बने नए...

Wipro के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा, श्रीनिवास पल्लिया बने नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर

24
0

भारत की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने शनिवार को कहा कि उसके मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बताया कि उनके स्थान पर श्रीनिवास पल्लिया (Srinivas Pallia) को नया सीईओ बनाया गया है. उनकी नियुक्ति 7 अप्रैल से 5 सालों के लिए प्रभावी है.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि विप्रो के बोर्ड ने 6 अप्रैल, 2024 को डेलापोर्टे के इस्तीफे पर विचार किया और उन्हें 31 मई, 2024 को कंपनी के कामकाज से मुक्त कर दिया जाएगा. विप्रो ने बताया कि पल्लिया की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों और केंद्र सरकार से जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं.

श्रीनिवास पल्लिया निभा चुके हैं कई भूमिका
वहीं श्रीनिवास पल्लिया 1992 में विप्रो में शामिल हुए और उन्होंने कई लीडरशिप रोल में काम किया है, जिसमें विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस इकाई के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड शामिल हैं.

श्रीनिवास पल्लिया का स्वागत
इसके साथ ही विप्रो के चेयरमैन ऋषद प्रेमजी ने एक बयान में श्रीनिवास का स्वागत करते हुए कहा, “श्रीनि हमारी कंपनी और इंडस्ट्री के लिए इस महत्वपूर्ण क्षण में विप्रो का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श लीडर हैं. पिछले 4 सालों में, विप्रो ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में एक बड़ा परिवर्तन किया है. श्रीनि इस यात्रा का एक अभिन्न अंग रहे हैं. उनका ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण, विकास मानसिकता, मजबूत निष्पादन फोकस और विप्रो के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उन्हें विकास और प्रॉफिटेबिलिटी के अगले अध्याय में प्रवेश करने के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here