Home देश टी20 में एक ओवर में बने 32 रन… बल्लेबाज ने 390 के...

टी20 में एक ओवर में बने 32 रन… बल्लेबाज ने 390 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, आखिरी 5 ओवर में चौकों- छक्कों की बौछार

96
0

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल के 20वें मुकाबले में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरी महफिल लूट ली. शेफर्ड ने मुंबई इंडियंस के आखिरी ओवर में कुल 32 रन बटोरे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया के ओवर में चौकों और छक्कों की बौछार कर दी. शेफर्ड की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 234 रन बनाए. मुंबई इंडियंस का आईपीएल में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.

रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने 10 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए. कैरेबियाई बैटर ने वानखेड़े स्टेडियम में तूफान ला दिया. मुंबई इंडियंस (Mumabai Indians) ने आखिरी 5 ओवर में 96 रन बनाए. शेफर्ड ने  एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje)  के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा जबकि दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया. पांचवीं गेंद पर फिर चौका लगाया जबकि छठी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा.

मुंबई इंडियंस ने आखिरी 4 ओवर में 84 रन बनाए
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 17वें ओवर में 17 रन बनाए जबकि 18वें ओवर में 16 रन जोड़े. 19वें ओवर में 19 रन बने जबकि 20वें ओवर में 32 रन बने. मुंबई ने आखिरी 4 ओवर में 84 रन जुटाए. एनरिक नॉर्किया ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 65 रन खर्च किए जबकि उन्हें दो सफलताएं मिली.

मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 49 रन बनाए जबकि टिम डेविड 21 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. विकेटकीपर ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 42 रन का योगदान दिया वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या 39 रन बनाकर आउट हुए. लंबे समय बाद चोट से उबरकर वापसी कर ने वाले सूर्यकुमार कुमार यादव 2 गेंद खेलने के बाद खाता खोले बगैर आउट हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here