Home देश WhatsApp पर आ रहा है कॉलिंग के लिए नया फीचर, जान लीजिए...

WhatsApp पर आ रहा है कॉलिंग के लिए नया फीचर, जान लीजिए अब आपको क्या करना होगा…

49
0

वॉट्सऐप का इस्तेमाल लाखों लोग ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए करते हैं. लेकिन कोई न कोई कमी हमेशा ही दिखाई देती है. ऐसे में कंपनी भी लोगों के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स प्रदान करती है. अब लोगों की परेशानी को समझते हुए एक और नया फीचर लाने पर काम कर रही है. ऐप पर एक ऐसा फीचर आ रहा है जिससे कि जब कोई व्यक्ति कॉल पर होगा तब उसके सामने नया कॉल हाइलाइटेड दिखाई दे जाएगा. वह शख्स उस कॉल को वहीं से म्यूट या एंड कर सकेगा, और ऐसा करने के लिए उसे मेन स्क्रीन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Wabetainfo के मुताबिक बार मूल रूप से वॉट्सऐप पर कॉलिंग इंटरफ़ेस का एक मिनी-स्क्रीन वर्जन है जो सुनिश्चित करता है कि आप कॉल पर बने रह सकते हैं और मैसेजिंग ऐप पर मुख्य कॉल इंटरफेस पर जाए बिना इसे एंड या म्यूट कर सकते हैं.ये फीचर अभी एंड्रॉयड पर लिमिटेड टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद की जा रही है जैसे-जैसे टूल डेवलप हो जाएगा और बग से ठीक हो जाएगा, इसे और भी लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

आ रहा है रिएक्शन देने का नया फीचर
वॉट्सऐप एक नए फंक्शन की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूज़र्स को मीडिया पर तुरंत रिएक्ट करने और रिप्लाई देने की सुविधा देगा. पिछले साल सितंबर में डेवलपर्स ने ऐप के मीडिया व्यूअर के लिए एक नया रिप्लाई बार पेश किया था, लेकिन लेटेस्ट बीटा मीडिया व्यूअर में एक रिएक्ट बार जोड़ने की बात सामने आई है.

WABetaInfo ने इसे लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें ये देखा जा सकता है कि आने वाला फीचर कैसे काम करेगा. फोटो देखने पर पता चलता है कि वॉट्सऐप पर आई फोटो, वीडियो को ओपेन करने पर आपको नीचे की तरफ अलग से एक बार दिखाई देगा, जहां पर आप उस मीडिया के बारे में कमेंट कर सकते हैं. वहीं बार के ठीक बगल में रिएक्ट करने का बटन है जिसपर टैप करने अलग-अलग ईमोजी सामने आ जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here