लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गिरिडीह के पेशम मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने में थोड़ी देर हो गयी इसके लिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं. मुझे काशी, कोडरमा और गिरिडीह एक जैसा ही लग रहा है. मैं काशी से आप सभी के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर आया हूं. गिरिडीह से एनडीए के AJSU उम्मीदवार सीपी चौधरी, कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके वोट से मजबूत सरकार बनेगी. मजबूत सरकार देश का हित देखती है.
पीएम ने कहा कि झारखंड में अब नक्सलवाद का दायरा सिकुड़ गया है. बीजेपी ने नक्सली हिंसा पर लगाम लगाया है. झारखंड अब नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनेगा. नक्सलवाद का खत्म करना मोदी की गारंटी है. पीएम ने कहा कि मुझे चुनौतियों को टालना नहीं मोदी को टकराना आता है. मोदी के काम की दिशा सही है. कांग्रेस और आरजेडी के लोग मेरे काम से बौखलाए हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीनगर में दशकों बाद चुनाव का उत्सव मनाया गया. लोकतंत्र के प्रति लोगों की श्रद्धा बढ़ी है. 370 हटाने से श्रीनगर में खुशहाली आयी है. श्रीनगर में जबर्दस्त मतदान हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोस्तों कुछ दिन पहले ही यही एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी. कुछ लोग मुझे गोली मारना चाहते हैं. लेकिन, मुझे गोली मारने वालों के सपने पूरे नहीं होंगे. सभा में उमड़ी भीड़ मेरी सुरक्षा कवच है. मोदी की गारंटी है झारखंड खून-खराबा से मुक्त होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं गरीब घर का बेटा हूं, मैं चाय बेचकर यहां तक पहुंचा हूं. मुझे गरीबों का दर्द पता है, मैंने गरीबी देखी है. पीएम ने कहा कि मुझे माताओं और बहनों की चिंता है. वंचितों को वरीयता मोदी का मंत्र है. मोदी ने लोगों के घरों एक अंधेरे को दूर किया. गरीबों के इलाक के लिए 5 लाख के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गयी. आपके इलाज में कोई खर्च नहीं होगा. आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला है. तीसरे बार आऊँगा तब भी मुफ्त राशन मिलेगा.