किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. NWR ने आज फिर एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे के मुताबिक किसान आंदोलन पटरियों पर जितना लंबा चलेगा उतनी ही ट्रेनें डिस्ट्रब होंगी. लिहाजा अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं और खासकर पंजाब तथा हरियाणा की तरफ तो पहले रेलवे की वेबसाइट को देखकर अपना प्लान बनाएं.
रेलवे के मुताबिक 14 मई को रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धुरी, गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा, गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी और गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना शामिल है. इनके अलावा गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04744 लुधियाना-चूरू, गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना और गाड़ी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार को भी रद्द रखा गया है.
ये गाड़ियां भी रद्द की गई हैं
रद्द होने वाली ट्रेनों की फेहरिस्त यही नहीं खत्म होती है. इनके साथ ही गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर-हिसार, गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर, गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश और गाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर को भी किसान आंदोलन के कारण रद्द रखा गया है. लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के कारण अपनी यात्रा शेड्यूल नहीं बना रहे हैं. अब गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है. लोग बच्चों के साथ घूमने फिरने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन कौनसी ट्रेन कब रद्द हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है.