Home समाचार सोढ़ी’ को ढूंढ़ते हुए ‘तारक मेहता…’ के सेट पर पहुंची पुलिस, खंगाल...

सोढ़ी’ को ढूंढ़ते हुए ‘तारक मेहता…’ के सेट पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज

110
0
  • सोढ़ी’ को ढूंढ़ते हुए ‘तारक मेहता…’ के सेट पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV Let’s

पुलिस कोशिश कर रही है कि वो जल्द मिल सकें. बता दें कि गुरुचरण ने दिल्ली के पालम एरिया में अपना फोन छोड़ा. पुलिस के लिए एक्टर को ढूंढ पाना अब एक चैलेंज बनता जा रहा है. न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन करते हुए प़पुलर सिटकॉम के सेट पर पहुंची.

 

एक्टर गुरुचरण सिंह अबतक मिसिंग हैं. इनका कुछ अता-पता नहीं लग पा रहा है. मिसिंग केस में एक नया अपडेट सामने आया है. पुलिस छानबीन करते हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर पहुंची. दिल्ली पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे वो गुरुचरण सिंह को ढूंढ सके.

‘तारक मेहता…’ के सेट पर पहुंची पुलिस
पुलिस कोशिश कर रही है कि वो जल्द मिल सकें. बता दें कि गुरुचरण ने दिल्ली के पालम एरिया में अपना फोन छोड़ा. पुलिस के लिए एक्टर को ढूंढ पाना अब एक चैलेंज बनता जा रहा है. न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन करते हुए प़पुलर सिटकॉम के सेट पर पहुंची. सीरियल के कई एक्टर्स गुरुचरण के साथ कॉन्टैक्ट में थे. एक्टर के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दिल्ली पुलिस सेट पर गई थी.

सूत्र के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इस हफ्ते ही सेट पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. गुरुचरण के बारे में पुलिस ने कई एक्टर् से बात की. हर किसी ने पुलिस के साथ कोऑपरेट भी किया. जितनी जानकारी किसी के पास थी वो उन्होंने पुलिस को दी. नीला फिल्म्स के प्रोडक्शन हेड सोहिल रमानी ने कन्फर्म करते हुए कहा- दिल्ली पुलिस छानबीन करते हुए हमारे सेट पर भी इस हफ्ते आई थी. उन्होंने पूछा कि हमारी ओर गुरुचरण के कोई ड्यूज तो बाकी नहीं हैं. जो कि नहीं थे. हम सभी गुरुचरण के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वो सही सलामत हों और जल्द ही घर लौट आएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here