Home समाचार रुचिता साहू ने दसवीं मे 92.16 अंक अर्जित किया उनके दादा ने...

रुचिता साहू ने दसवीं मे 92.16 अंक अर्जित किया उनके दादा ने दी उपहार मे  स्कूटी…

83
0
राजनांदगाँव:  शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला ग्राम जोशीलमती, विकासखंड छुरिया, जिला राजनांदगाव में अध्ययनरत कक्षा 10वी  कि  छात्रा कु रुचिता साहू ने 92.16%अंक अर्जित कर विद्यालय एवं ग्राम का नाम रोशन किया l
  कु रुचिता साहू के उच्च  अंक प्राप्त करने से प्रभावित होकर उनके दादा  पंच राम साहू  ने अपने पोती रुचिता साहू को एक्टिवा स्कूटी गिप्ट प्रदान किये है l यह ग्रामीण अंचल के लिए बहुत बड़ा संदेश है l
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू, विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती एस के शोरी, शिक्षक  चैन कुमार सोनवानी, शिक्षक  गैन्दलाल कोलियार, अजय चंद्रवंशी,  होरिलाल भुवार्य, अविनाश मानिकपुरी, महंत  भुवन दास साहेब, एवं  पिता  भूपेंद्र साहू, माता श्रीमती भगवती साहू, लखन साहू, डाक्टर गोविन्द साहू, सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू ने बताया और सभी उपस्थिति लोगों ने कु रुचिता साहू को उनके उज्जवल भविष्य के लिए तथा पढ़ाई  एवं तरक्की के लिए आशीर्वाद एवं  शुभकामनायें  दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here