बुधवार देश शाम पेपर में लिखी एक इबारत ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट तक हड़कंप मचा दिया. आनन फानन दिल्ली से वडोदरा को जाने वाली इस फ्लाइट को रोक दिया गया. एक लंबी कवायद के बाद जब सबकुछ ठीक ठाक मिला, जब जाकर इस विमान को वडोदरा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने बाबत जांच शुरू कर दी है.
आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, यह मामला 15 मई की देर शाम करीब 7:30 मिनट का है. एयर इंडिया की वडोदरा जाने वाली फ्लाइट लगभग उड़ान भरने को तैयार थी. इसी बीच, एयरक्राफ्ट के टॉयलेट से एक टिश्यू पेपर मिला, जिसमें बम लिखा हुआ था. इस पेपर के बारे में तत्काल विमान के कैप्टन को सूचित किया गया. वहीं कैप्टन ने तत्काल इस बाबत एटीसी के जरिए सभी संबंधित एजेंसियों को जानकारी भेज दी.
जांच के दौरान सामने आई यह बात
उन्होंने बताया कि स्टैंडर्ड सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस फ्लाइट की उड़ान को अस्थाई तौर पर स्थगित कर विमान को आईसोलेटेड एरिया में भेज दिया गया. जहां सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की टीम ने विमान की पुन: जांच शुरू की. सुरक्षा जांच के दौरान सबकुछ ठीक पाया गया. जिसके बाद, इस विमान को वडोदरा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई. वहीं विमान में बम की सूचना से वडोदरा एयरपोर्ट पर भी सभी की सांस गले में अटकी रही.
एयरपोर्ट पर लगातार आ रही हैं थ्रेट कॉल
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर लगातार थ्रेट कॉल्स आ रही है. बीते तीन दिन पहले भी दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे जांच के बाद हॉक्स घोषित कर दिया गया था. सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा से जुड़ी किसी भी कॉल को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. ऐसी स्थिति को लेकर एक स्टैंडर्ड प्रोसीजर, जिसका अक्षरश: पालन किया जाता है.