Home देश ट्रेन में सफर के दौरान यात्री किस चीज की करते हैं सबसे...

ट्रेन में सफर के दौरान यात्री किस चीज की करते हैं सबसे ज्‍यादा शिकायत, जानिए IRCTC सर्वे रिपोर्ट

35
0

ट्रेन में सफर के दौरान कोच अटेंडेंट यात्रियों से ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण के तहत फार्म भराता है. अगर आप भी अकसर ट्रेन में सफर करते होंगे तो जरूर यह फार्म भरा होगा. यह सर्वे आईआरसीटीसी ग्राहकों की संतुष्टि और उनकी शिकायत जानने के लिए कराता है. जानिए सबसे अधिक शिकायतें किस चीज की आईं हैं और कितने फीसदी या‍त्री ट्रेनों में सफर के दौरान मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्‍ट रहे.

ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों का अनुभव जानने के लिए आईआरसीटीसी सर्वे कराता है. जिससे सेवाओं में सुधार कर यात्रियों और बेहतर सुविधाएं दी जा सकें. वर्ष 2023-24 में 702 यात्री सर्वे में शामिल हुए हैं. इसमें कुछेक यात्री मोबाइल से शामिल हुए और कुछेक से फार्म भरा सर्वे में शामिल किया गया.

इस सर्वे में संबंधित सवालों में रुपये, स्‍टाफ का व्‍यवहार, खाने में वैराइटी, हाइजिन लेवल, सफर के दौरान मिलने वाले खाने, खाने की मात्रा, फ्रेश खाना और पेय पदार्थ और खाने व पेय पदार्थ की गुणवत्‍ता से संबंधित रहे.सर्वे में जो शिकायत मिलीं, उसमें सबसे ज्‍यादा खाने के बिल में ओवर चार्जिंग करने की थी. इसके बाद खाने की गुणवत्‍ता और मात्रा, स्‍टाफ की हाइजिन संबंधित शिकायतें रहीं. कुछेक यात्रियों ने स्‍टाफ के खराब व्‍यवहार की भी शिकायत की है.मोबाइल से किए गए सर्वे में 67 फीसदी यात्रियों ने अच्‍छा और बहुत अच्‍छा  फीडबैक दिया है. वहीं 33 फीसदी ने औसत बताया है. आईआरसीटीसी के अनुसार यात्रियों द्वारा मिली शिकायतों का ट्रेन में निस्‍तारण भी कर दिया गया है. कोई भी शिकायत लंबित नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here