Home Accident बाजार अतरिया मार्ग एक बार फिर खून से लथपथ, तेज रफ्तार ट्रक...

बाजार अतरिया मार्ग एक बार फिर खून से लथपथ, तेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम और एक नवजवान युवक को रौंदा…

73
0

दोनों युवक की खोपड़ी फट कर सड़क पर बिखरी, बहन की चौथीया जाने की थी तैयारी, खुशी मातम में बदली, शासन प्रशासन कब जागेगी कुंभकर्णी नींद से,

और कितनो की जान की दुश्मन बनेगी,ऐ तेज रफ्तार, कितनो के सुहाग और कोख उजाड़ेगा ऐ रफ्तार, खैरागढ़: बाजार अतरिया मार्ग एक बार फिर खून के लाल रंग से सराबोर नजर आया, शुक्रवार 17 मई की सुबह 9 बजे बाजार अतरिया चौक पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

 

हादसा काभी दर्दनाक था, एक्सीडेंट इतना भयानक की सिर का खोपड़ी फटकर सड़क पर बिखर गया।। जिला केसीजी के ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम बाजार अतरिया में सुबह 9 के आसपास बाजार चौक पर सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

 

सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि सिर का खोपड़ी टूटकर सड़कों पर फैल गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीजनो और राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई,जिसे हटाने पुलिस प्रशासन को काभी मशक्कत करनी पड़ी।

खैरागढ़ डीएसपी लालचंद मोहले और प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरें सूचना मिलते ही दलबदल के साथ घटनास्थल बाजार अतरिया पहुंचे।। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक बाजार अतरिया निवासी राजेश वर्मा के पुत्र सुमित वर्मा उम्र 14 साल अपने मामा के लड़के मयंक पिता लेखु उम्र 17 साल के साथ मोटरसाइकिल मे बाजार चौक पर सड़क किनारे खड़े हुए थे।। जहाँ खैरागढ़ से धमधा की ओर जा रही बड़ी ट्रक दोनों को अपने चपेट में ले लिया।

जहां उन दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।। सबसे पहले ट्रक ने विधुत खंभे को ठोकर मारी उसके बाद मोटरसाइकिल पर खड़े दोनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित चपेट मे ले लिया।।एक लाश बाहर सड़क किनारे पड़ा था,तो दूसरा लाश मोटरसाइकल सहित टक में फसा हुआ था, मोटरसाइकिल क्रमांक CG 08 AR 6046 व लाश को क्रेन के माध्यम से निकाला गया।

पहले तो ट्रक को जेसीबी के माध्यम से लाश को निकालने की कोशिश की गई लेकिन ट्रक लोड होने के कारण उठ नहीं सका।।उसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलाया जिसमे ट्रक को उठाया गया।। ” घटना को अंजाम देने के बाद टक चालक भाग निकला जिसे ग्रामीणो ने पकड़ा” ट्रक क्रमांक सीजी 04 MV 3424 के ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर तुरंत भाग गया,जहां बाजार अतरिया के आगे ग्राम जोरातराई पर ड्राइवर को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया।।

” घटनास्थल पर भीड को काबू पाने पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत”
इधर घटना सुन भीड़ इकट्ठी हो गई ,जिसे काबू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।।ज़ब दोनों युवक के शव को वाहन मे रखा गया तब भीड़ कंट्रोल हुई।।
“बाजार अतरिया चौक पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफीक सिंगनल की मांग कर रहे ग्रामवासी”

बाजार अतरिया चौक में स्पीड नियंत्रण को लेकर काफ़ी समय से मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन के कान मे अभी तक जूँ तक नहीं।। लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से प्रशासन अभी तक सबक नहीं ले रही।। बाजार अतरिया चौक चौराहा है, एक मार्ग खैरागढ़ शहर के लिए,दूसरा मार्ग धमधा के लिए,तिसरा मार्ग ग्राम उदयपुर के लिए,चौथा मार्ग कुकुरमुडा- जालबांधा के लिए जाता है और इसी चौक पर बाजार और दुकाने भी है,इस कारण से यहां काफी भीड़-भाड़ रहती है,इसी वजह से यहां पर ट्रैफिक सिग्नल और स्पीड ब्रेकर की जरूरत है।। जबकि इस क्षेत्र में सड़क हादसा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।।आखिर कब होगा सुधार समझ से परे है।।
“बहन के चौथीया जाने आया था युवक बाजार अतरिया”

मृतक सुमित के बहन का आज चौथिया के कार्यक्रम मे रायपुर जाना था,जिसमें शामिल होने के लिए सुमित के मामा के लड़का मयंक बाजार अतरिया आया हुआ था।। लेकिन सड़क दुर्घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया।। जिला बनने के बाद यातायात विभाग की भी स्थापना की गई है, फिर भी ऐ रफ्तार कम होने की नाम नहीं ले रही है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here