कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के आखिर में बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 253.31 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 73,917.03 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 62.25 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 22,466.10 के स्तर पर बंद हुआ.
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 17 मई को बढ़कर 410.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 16 मई को 407.35 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 2.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.88 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
16 मई को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 16 मई को बीएसई सेंसेक्स 676.69 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 73,663.72 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 203.30 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 22,403.85 अंक पर बंद हुआ था.
शनिवार 18 मई को भी खुला रहेगा शेयर बाजार
एनएसई और बीएसई शनिवार, 18 मई को भी खुले रहने वाले हैं. दोनों एक्सचेंज पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है. इस दौरान एक दिन के लिए बीएसई और एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होगा. इस कदम का उद्देश्य किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्राइमरी साइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी ट्रेडिंग को जारी रखने का इंतजाम करना है. इससे पहले बीएसई और एनएसई ने शनिवार 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा था.