Home देश बच गई 175 यात्रियों की जान… IGI एयरपोर्ट पर लगाई गई फुल...

बच गई 175 यात्रियों की जान… IGI एयरपोर्ट पर लगाई गई फुल एमरजेंसी, विमान में आग लगने से मचा हड़कंप

37
0

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूरी तरह से इमरजेंसी लगा दी गई है. इस वक्‍त आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लगभग 5:52 बजे दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्‍या 807 के लिए पूरी तरह इमरजेंसी घोषित कर दी गई. फ्लाइट के एसी यूनिट में आग लगने की सूचना मिली थी. विमान में 175 यात्री सवार थे. हालांकि उड़ान शाम लगभग 6.38 बजे सुरक्षित रूप से उतर गई.एयरलाइन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने कहा कि तीन दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. डीएफएस अधिकारी ने कहा, “हमें शाम 6.15 बजे आईजीआई हवाईअड्डे से आग लगने की सूचना मिली. हमने तीन दमकल गाड़ियां भेजीं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here