राजनांदगांव 16 मई। चिखली रेल्वे क्रासिंग के पास अण्डर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, क्रासिंग के नीचे पटरी पार के उस पार पानी सप्लाई के लिये बिछी पाईप लाईन आने के कारण अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य में रूकावट आ रही है।
चुकि ग्रीष्म ऋतु चल रही है, जिसमें पानी की समस्या भी आ जाती है। इन सबके निराकरण के लिये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज रेल्वे एवं नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा की।
चर्चा के दौरान रेल्वे के अधिकारियों ने महापौर श्रीमती देशमुख से कहा कि अण्डर ब्रिज के निर्माण में पाईप लाईन के कारण रूकावट आ रही है, जिसका निराकरण किया जाना है।
महापौर ने इस संबंध में निगम के अधिकारियों से चर्चा की, चर्चा उपरांत उन्होंने कहा कि पुराने पाईप लाईन के कनेक्शन को टाका घर के वाल्ब से जोडा जाये, जिससे पानी का प्रेशर बढे और स्टेशन पारा वार्ड नं. 11 एवं केवट पारा में पानी की समस्या से निजात मिलेगी और लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा, टाका घर के वाल्व से कनेक्शन करने से रेल्वे क्रासिंग की पाईप को बंद किया जा सकता है,
जिससे अण्डर ब्रिज का रूका काम पुनः चालू हो जायेगा और अण्डर ब्रिज निर्माण में गति आवेगी। चर्चा के दौरान उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि श्री आसिफ अली भी उपस्थित थे