Home Accident खड़े ट्रक से एक के बाद एक टकराई पुलिस की तीन गाड़ियां,...

खड़े ट्रक से एक के बाद एक टकराई पुलिस की तीन गाड़ियां, आरक्षक की मौत…

76
0

खैरागढ़ ब्रेकिंग न्यूज: खड़े ट्रक से एक के बाद एक टकराई पुलिस की तीन गाड़ियां, आरक्षक की मौत, ASI सहित अन्‍य घायल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में पुलिस की तीन गाड़ियां टकरा गई।

हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। हादसा सिंघनपुरी गांव पास हुआ। जहां एक बाइक सवार आरक्षक नेतराम धुर्वे पीछे से ट्रक में जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद मदद के लिए पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी उसी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे के बाद मदद के लिए पहुंची डायल 112 को एक वाहन ने टक्कर मार दी और पुलिस का यह वाहन भी उसी ट्रक में जा घुसा। जिससे एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप घायल हो गए, जबकि डायल 112 चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here