Home समाचार दो पुरुष आरोपी गिरफ्तार एवम एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक रिमांड में...

दो पुरुष आरोपी गिरफ्तार एवम एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक रिमांड में जेल भेजा गया…

102
0
  • पुलिस चौकी मोहारा थाना –  डोंगरगढ जिला राजनांदगांव
  •  अपराध क्रमांक 284/2024 धारा 379 34 ipc
     दो पुरुष आरोपी गिरफ्तार एवम एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक रिमांड में जेल भेजा गया

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग ips के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम निरीक्षक सी .आर. चंद्रा के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही का निर्देश  प्राप्त  हुआ,

सूचना करता गणेशी बाई वर्मा सरपंच रुआतला व चार अन्य किसान के आवेदन किया कि उनके खेत में लगा बोर का कॉपर वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है

लिखित आवेदन पर अपराध पंजीकृत की गई विवेचना के दौरान दिनांक 19. 5.2024 मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी मोहरा पुलिस ने संदिध आरोपियो की घेराबंदी कर शंकरपुर राजनांदगांव से पूछताछ मेमोरेंडम कथन पर आरोपी गणों के पास सेप 7.0 किलो 400 ग्राम तांबा जिसकी कीमत तकरीबन 15000 है को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

और रिमांड पर माननीय कोर्ट के माध्यम से जेल भेजा गया। पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव तथा उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here