Home समाचार गंदे पानी की सप्लाई: 23 दिनों में पीलिया के 21 मरीज मिले,...

गंदे पानी की सप्लाई: 23 दिनों में पीलिया के 21 मरीज मिले, इनमें 7 बच्चों का इलाज अब भी जारी…

64
0
  • एमसीएच व जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीज, बसंतपुर के 3 बच्चे भर्ती, 2 बच्चों का घर पर इलाज

शहर के कई हिस्सों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इस बीच पीलिया के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। खासकर श्रमिक बाहुल्य वार्डों से पीलिया के मरीज सामने आ रहे हैं।

निगम ने बीते दिनों शांतिनगर चिखली इलाके में गंदे पानी की शिकायत के बाद सुधार का दावा किया था, शिकायतें नहीं थम रही हैं।

इधर जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 23 दिनों के भीतर पीलिया से पीड़ित 21 बच्चों को दाखिल किया जा चुका है। इलाज के बाद कुछ को छुट्टी दी गई। वहीं वर्तमान में 7 बच्चे भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। पीलिया के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। पटरी पार इलाके चिखली, शांतिनगर, शंकरपुर के बाद अब बसंतपुर के 3 बच्चों को यहां भर्ती किया गया है।

वहीं 2 बच्चों का घर में इलाज किया जा रहा है। बसंतपुर में पीलिया पीड़ित मिलने के बाद पानी के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। घरों में लगातार सर्वे कराया

कराया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला मेडिसिन, पुरुष मेडिसिन और बच्चा वार्ड में करीब 6 मरीज पीलिया और डायरिया के इलाज के लिए दाखिल हैं। जिला अस्पताल में शांतिनगर, शंकरपुर क्षेत्र मरीजों का इलाज कर छुट्टी दिए हैं।

वार्ड में मितानिनों की मदद से घरों में पहुंचकर इसकी जानकारी जुटा रहे बसंतपुर राजीव नगर वार्ड 42 के पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि वार्ड के 3 बच्चों को भर्ती कराया और 2 बच्चों का घर में दवा चल रही है। गुरुवार दोपहर वह 100 बेड मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट में पीड़ित बच्चों और उनके पालकों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वार्ड में पीलिया के मरीज सामने आने के बाद गुरुवार शाम को

पानी का सैंपल लिया गया। इस वार्ड में प्रदूषित पानी आने की शिकायत नहीं है। मितानिन की मदद से घरों में सर्वे पहुंच कर सर्वे कराया जा रहा है। अभी नए मरीज नहीं मिले हैं।

स्वास्थ्य अमले को सर्वे में नहीं मिले मरीज, इधर मरीज अस्पतालों ​ में भर्ती स्वास्थ्य अमले को सर्वे में मरीज नहीं मिल रहे और इधर दोनों अस्पतालों में दर्जनभर वहीं निजी अस्पतालों पीलिया के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. एनआर नवरत्न ने बताया सर्वे चल रहा है। शहर एवं ग्रामीण इलाकों में 1-2 मरीज पहले मिले थे अभी नहीं मिले है।

शांतिनगर, शंकरपुर, की स्थिति नियंत्रित है यहां मोबाइल यूनिट वेन तैनात की गई है। लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दे रहें है। बसंतपुर के बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती है तो वहां सर्वे कर मोबाइल यूनिट वेन भेजी जाएगी लोगों का इलाज कर दवा दी जाएगी।

मोतीपुर- रामनगर में भी गंदे पानी की शिकायत, सुधार किया जा रहा इधर शहर के मोतीपुर और रामनगर वार्ड में भी गंदे पानी की शिकायत बनी हुई है। इस हिस्से में

पानी की शिकायत, सुधार किया जा रहा इधर शहर के मोतीपुर और रामनगर वार्ड में भी गंदे पानी की शिकायत बनी हुई है। इस हिस्से में गंदा पानी आने की शिकायत लोग वार्ड पार्षद व निगम प्रशासन से कर रहे हैं। निगम के ईई यूके रामटेके ने बताया कि जिन हिस्सों में गंदे पानी की शिकायत बनी हुई है

, वहां तत्काल सुधार किया जा रहा है। इसके अलावा जल विभाग की टीम को सर्वे में भी लगाया गया है। कुछ हिस्सों में पुरानी पाइप लाइन से ऐसी शिकायत सामने आ रही है। लोगों को पीने के लिए नए पाइप लाइन के पानी का इस्तेमाल करने कहा जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here