छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान पर निकली थी. सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की.
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने नारायणपुर-बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सरहद पर 7 नक्सलियों को मार गिराया. इनके पास से 7 हथियार भी बरामद हुए हैं.
सुरक्षाकर्मियों को प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट 5 शुरू किया गया था.