शेयर बाजारों के शुक्रवार (24 मई) को नए शिखर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 7.65 अंक यानी 0.01 फीसदी गिरकर 75,410.39 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 218.46 अंक यानी 0.28 फीसदी बढ़कर 75,636.50 के अपने ऑल टाइम हाई पर भी पहुंच गया था. वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में पहली बार 23,000 अंक के स्तर को पार कर गया. कारोबार के दौरान निफ्टी 58.75 अंक यानी 0.25 फीसदी चढ़कर 23,026.40 के अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया. लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में यह 10.55 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 22,957.10 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी में प्रमुख रूप से गिरावट रही. दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बढ़त रही.विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) कई दिनों की बिकवाली के बाद गुरुवार को फिर से खरीदार बन गए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 4,670.95 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी.
निवेशकों के एक दिन में 40 हजार करोड़ रुपये डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 24 मई को घटकर 419.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो 23 मई को 420.22 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 40,000 करोड़ रुपये घटा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 40,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.