Home छत्तीसगढ़ विजुअल पुलिसिंग के तहत् जिले भर में पुलिस ने निकाला संध्या फ्लेगमार्च...

विजुअल पुलिसिंग के तहत् जिले भर में पुलिस ने निकाला संध्या फ्लेगमार्च …

64
0

विजुअल पुलिसिंग के तहत् जिले भर में पुलिस ने निकाला संध्या फ्लेगमार्च ।

 बाईक पेट्रोलिंग, पैदल पेट्रोलिंग एवं चारपहिया वाहन में पेट्रोलिंग पार्टी शहर के चप्पे-चप्पे में किया फ्लेगमार्च।

राजनांदगांव शहर के साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ निकले संध्या गश्त में।

 संदेहियों से की गई पूछताछ आसामाजिक तत्वों पर की जायेगी कार्यवाही।

 आउटर एरिया में भी गश्त पार्टी द्वारा भ्रमण कर आसामाजिक तत्वों/नसेडियों को किया गया चेक।

 सभी थाना/चौकी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर गुण्डा बदमाशों पर लगाम लगाने की जा रही है सख्त कार्यवाही।

 शहर के सभी थानों में फ्लेगमार्च हेतु रक्षित केन्द्र से दिया गया अतिरिक्त बल।

 जिले के सभी शहरी थाना क्षेत्र में 150 से अधिक जवानों द्वारा किया गया फ्लेगमार्च।

 

दिनांक 25.05.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में ए.एस.पी. मुकेश ठाकुर (ऑपस) एवं ए.एस.पी. राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था

कि अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्र में विजुअल पुलिसिंग के तहत् शहर में करेंगे फ्लेगमार्च। जिसके परिपालन में न.पु.अधीक्षक, एस.डी.ओ.पी. के पर्यवेक्षण में अपने अनुविभाग के थानों/पुलिस चौकी क्षेत्र के बाजार, हाट, मोहल्लों, कॉलोनियों एवं आउटर एरिया में थाना/चौकी प्रभारी व उनके दलबल के साथ भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ की गई। अनावश्यक रूप से आउटर सुनसान एरिया में बैठे लोगों की पहचान की गई।

शहर के बीच गली मोहल्लों में भ्रमण कर अपराधियों, गुण्डा बदमाशों, आवारा किस्म के लड़कों व नसेडियों को को समझाईश दिया गया।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फ्लेगमार्च महावीर चौक से प्रारंभ कर जय स्तंभ चौक, भारतमाता चौक, तिरंगा चौक, लखोली नाका चौक, लखोली, कन्हारपुरी, भरकापारा चौक, पुराना बस स्टेण्ड होते हुए कोतवाली में समाप्त हुआ।

थाना लालबाग में फ्लेगमार्च रेवाडी से प्रारंभ होकर रेवाडीह शराब भट्ठी, पेण्ड्री भट्ठी, फरहद चौक, ट्रान्सपोर्टनगर चौक, पेण्ड्री होते हुए अटल आवास पेण्ड्री में समाप्त हुआ।

थाना बसंतपुर द्वारा फ्लेगमार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर कुंवा चौक, इंदरानगर चौक, नंदई चौक, जिला अस्पताल, महामाया चौक, फुर्सद के पल चौक, सारगरपारा, ढिंमरापारा, दुर्गा चौक होते हुए बसंतपुर थाना में समाप्त हुआ।

पुलिस चौकी चिखली द्वारा पुलिस चौकी से फ्लेगमार्च प्रारंभ कर स्टेशनपारा, गौरीनगर, महादेव नगर, चिखली, रामनगर, मोतीपुर, बजरंपुर, नवांगांव, शांतिनगर, दीनदयाल कॉलोनी होते हुए वापस पुलिस चौकी में समाप्त हुआ।

थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा फ्लेगमार्च निकाल कर शहर के हाट बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड में भ्रमण के साथ साथ होटल ढाबा, लॉज की भी चेकिंग की गई।

थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा थाना से फ्लेगमार्च प्रारंभ कर नया बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, कॉलेज रोड, गार्डन, बी.टी.आई. कॉलेज एवं डोंगरगांव मुख्य मार्ग एवं बाजार में भ्रमण कर वापस थाना में समाप्त हुआ।

इस प्रकार जिले के विभिन्न थानों में फ्लेगमार्च निकाल कर गुंडा बदमाश, तेज रफतार मोटरसायकल से घूमते आवारागर्दी करते लड़कों निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों को रोक कर पूछताछ एवं तलाशी की गई और समझाईश दी गई। फ्लेगमार्च / गस्त के माध्यम से आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और गुंडा बदमाशों में भय का माहोल बना रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here