Home छत्तीसगढ़ राजीव नगर मुख्य बड़े नाले की सफाई चेन माउंटेन से अतिशीघ्र कराने...

राजीव नगर मुख्य बड़े नाले की सफाई चेन माउंटेन से अतिशीघ्र कराने पार्षद ने आयुक्त से रखी माँग…

57
0

राजीव नगर मुख्य बड़े नाले की सफाई चेन माउंटेन से अतिशीघ्र कराने पार्षद ने आयुक्त से रखी माँग

जिला अस्पताल और निचली बस्ती में जल भराव से निजाद पाने रणनीति तैयार कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए-ऋषि शास्त्री

राजनाँदगाँव:- नगर पालिक निगम के राजीव नगर वार्ड क्रमांक 42 के युवा पार्षद ऋषि शास्त्री ने आयुक्त को बड़े नाले की सफाई चेन माउंटेन से कराई जाने तथा वार्ड सहित अस्पताल परिषर में जल भराव के संकट से निजाद पाने रणनीति तैयार कर वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की मांग रखी है।

शास्त्री ने बताया कि प्रति वर्ष नगर निगम द्वारा चेन माउंटेन किराए से मंगवाया जाता था जिसका उपयोग बरसात के पूर्व बड़े नालों की सफाई के लिए स्तेमाल में लाया जाता था वर्तमान में नगर निगम के पास स्वयं का चेन माउंटेन उपलब्ध है जिसे उपयोग में लाया जाए ताकि बड़े नालों की युद्ध स्तर में सफाई हो सके मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जून माह में मॉनसून छत्तीसगढ़ में आना सम्भावित है देर न करते हुए बड़े नालों की सफाई चेन माउंटेन के माध्यम से प्रारंभ कराई जानी चाहिए।

शास्त्री ने आगे कहा कि जिला अस्पताल परिषर,राजीव नगर और इंद्रा नगर हर दफे बरसात में जल भराव के संकट से जूझते आये है जिसकी तकनीकी जांच हो जिससे जल भराव का कारण स्पष्ट हो सके साथ ही आरही बाधा का निराकरण करते हुए वैकल्पिक उपाय भी निकालना होगा।

राजीव नगर श्रमिक बस्ती है जिसके बीचो बीच शहर का सब से बड़ा नाला बहता है बरसात के दिनों में बड़े नाले में पानी की गति तेज और भराव के वजह से छोटी नालियां फेल हो जाती है जहां कई जुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान जल भराव की वजह से ध्वस्त हुए है जिन्हें आजतक कोई भी सहयोग शासन द्वारा नियमो की बाध्यता की वजह से नही मिल सका है ऐसे में प्रशासन को इस बात का पूर्वानुमान लगाकर ध्यान रखना होगा कि इन सब चीजों की पुनर्वित्ति न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here