Home खेल कोलकाता ने तीसरी बार जीता आई पीएल टाइटल-१० साल बाद चैंपियन बनी...

कोलकाता ने तीसरी बार जीता आई पीएल टाइटल-१० साल बाद चैंपियन बनी टीम…

71
0

चेन्नई: श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने
आंद्रे रसेल के नेतृत्व में गेंदबाजों के दमदार
प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद
अर्धशतक की मदद से फाइनल में
सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से
हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब
जीता।

कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक
स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में गेंद और
बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और
किसी भी समय पैट कमिंस की कप्तानी
वाली टीम को हावी होने नहीं दिया।
कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम
खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को
हराकर जीता था और अब 10 साल बाद
टीम ने फिर ट्रॉफी पर क
जा जमा लिया है।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
करने का फैसला किया, लेकिन कोलकाता
के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और
हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर
रोक दिया। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट
कमिंस ने 19 गेंदों पर सर्वाधिक 24 रन
बनाए।

हैदराबाद का कोई बल्लेबाज ना तो
बड़ी पारी खेल सका और ना ही टीम कोईकोलकाता ने तीसरी बार जीता…
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के 26 गेंदों
पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन और
विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 32 गेंदों पर पांच चौकों
और दो छक्कों के सहारे 39 रन की मदद से 10.3 ओवर की दो विकेट
पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की। केकेआर की पारी में सुनील नरेन
ने छह रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर तीन गेंदों पर
छह रन बनाकर पवेलियन लौटे।

रसेल ने झटके तीन विकेट- ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इस मैच में
शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके। रसेल ने मार्करम के
अलावा अदुल समद और कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। समद
चार रन और कमिंस 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से
24 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की पारी इस मैच में काफी खराब
रही और सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच सके। हैदराबाद
के लिए कमिंस सर्वोच्च रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और टीम का कोई
बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका।

हैदराबाद का पावरप्ले का दूसरा न्यूनतम स्कोर
हैदराबाद ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 40 रन बनाए जो इस सीजन उसका
पहले छह ओवर के बाद संयुक्त रूप से दूसरा न्यूनतम स्कोर है। हैदराबाद का
इस सीजन पावरह्रश्वले में सबसे न्यूनतम स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो
विकेट पर 37 रन रहा था।

हैदराबाद की खराब शुरुआत
इससे पहले, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस
ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
लिया, लेकिन क्वालिफायर-1 की तरह
फाइनल में भी केकेआर के तेज गेंदबाज
मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद को पहले ही
ओवर में झटका दिया। स्टार्क ने पहले
ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया जो पांच
गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद
अब तक शुरुआती झटके से उबरी भी नहीं
थी कि वैभव अरोड़ा ने विकेट के पीछे
रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों ट्रेविस हेड को
कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।
हेड खाता खोले बिना आउट हुए। पिछले
चार मैचों में यह तीसरी बार था जब हेड
शून्य पर पवेलियन लौटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here