राजनांदगांव : रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले कुल 306 यात्रियों के विरुद्ध रेल
नियम के तहत कार्रवाई कर रु.31,050 दंड स्वरूप राशि वसूले
गए।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के
अधिकारियों के अगुवाई में टिकट निरीक्षकों, वाणिज्य निरीक्षकों आदि के
सहयोग से मण्डल के विभिन्न खण्ड से गुरजने वाली यात्री गाडिय़ों तथा रेल्वे
स्टेशनों में दिनांक 01.05.24 से 20.05.24 तक चलाये गए विभिन्न
प्रकार के टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट, अनियमित यात्रा
तथा बिना बुक किए गए लगेज के 23,549 मामले दर्ज कर कुल रु.1
करोड़ 2 लाख 11 हजार 790 वहीं अन्य 5678 विविध मामलों से
रु.17,87,685 वसूले गए।
इस के अतिरिक्त धूम्रपान के 27 मामलें दर्ज कर दंड स्वरूप रु. 5400 रु. वसूले
गए। वहीं रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले कुल 306 यात्रियों के विरुद्ध रेल
नियम के तहत कार्रवाई कर रु.31,050 दंड स्वरूप राशि वसूले
गए।
मण्डल द्वारा अनियमित और बिना
टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के
उद्देश्य से नियमित रूप से स्टेशनों एवं
यात्री गाडिय़ों विशेष टिकट चेकिंग
अभियान चलाए जा रहे है।
अत: यात्रियों से निवेदन है कि वे
यात्रा के दौरान उचित यात्रा टिकट
लेकर ही यात्रा करे ताकि यात्रा के
दौरान किसी भी प्रकार कि परेशानी का
सामना न करना पड़े।
वरिष्ठ मण्डल
वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने सभी
यात्रियों व आगंतुकों से स्टेशन परिसर
एवं डिबों को स्वच्छ रखने, कूड़ा-
कचरा निर्धारित कूड़ादान में डालने,
रेल नियमों का पालन करने एवं जारी
विकास कार्यों में रेल प्रशासन को
सहयोग देने की अपील की।