Home देश सस्ता हो सकता है हवाई सफर, विमान ईंधन की कीमतों में हुई...

सस्ता हो सकता है हवाई सफर, विमान ईंधन की कीमतों में हुई 6.5 फीसदी की कटौती

42
0

नया महीना यानी जून अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है. हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. हवाई यात्रा करने वाले लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है. देश में हवाई सफर के किराए में कमी की उम्मीद बढ़ी है, क्योंकि विमान ईंधन या एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में शनिवार को 6.5 फीसदी की कटौती की गयी है. यह कटौती आज 1 जून से लागू हो गई है.

तेल मार्केटिंग करने वाली पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन की कीमत 6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर (6.5 फीसदी) घटकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई. इससे पहले एक मई को इसकी कीमत में 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.7 फीसदी की मामूली वृद्धि की गई थी.

मुंबई में ATF दर घटकर 88,834.27 रुपये रह गई
मुंबई में एटीएफ दर 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई. स्थानीय करों के आधार पर हर राज्य में कीमतें अलग-अलग होती हैं. एटीएफ की कीमतों में कटौती होने से एयरलाइंस कंपनियों की कॉस्टिंग में काफी कम हो जाती है और हवाई किराया को सस्ता करने में आसानी होती है.

कमर्शियल एलपीजी के दाम में 69 रुपये की कटौती
इसके साथ ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 69 रुपये घटाकर 1,676 रुपये कर दी. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक मई को 19 रुपये और 1 अप्रैल को 30.5 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर ही रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here