Home देश 5 पन्नों का फॉर्म… बीजेपी उम्‍मीदवारों से क्‍यों मांग रही ड‍िटेल? लोकसभा...

5 पन्नों का फॉर्म… बीजेपी उम्‍मीदवारों से क्‍यों मांग रही ड‍िटेल? लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आख‍िर क्‍या है ‘प्‍लान’?…

74
0

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अगली सरकार के गठन की तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की पूरी डिटेल मांगी है. सभी प्रदेशाध्यक्षों से ये जानकारी मांगी गई है.

बीजेपी फीडबैक मैकेनिज्म के तहत अपने सभी उम्मीदवारों की जानकारी ले रही है. सभी कैंडिंट को पांच पन्नों का एक फॉर्म दिया गया है जिसे भरकर वापस आलाकमान को भेजना है.

सूत्रों के दावा है कि पार्टी इस जानकारी का प्रयोग मंत्रिमंडल के गठन के लिए भी कर सकती है. सूचना पार्टी में भी रही है. सूत्रों के मुताबिक आधे से अधिक प्रत्याशियों ने अपनी जानकारी भेज भी दी है. इसमें प्रत्याशी का संघ से जुड़ाव, जाति-समुदाय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में भी सूचनाएं मंगाई गई हैं.

बीजेपी जीत को लेकर आश्वस्त
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में सभी एजेंसियों ने एनडीए के बंपर बहुमत के साथ वापसी के संकेत दिए हैं. कई एजेंसियों ने तो एडीए को 400 के करीब सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. ऐसे में पीएम मोदी और भाजपा अगली सरकार के गठन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.

विपक्षी इंडिया गठबंधन को एक बार फिर बुरी हार होने का अनुमान लगाया गया है. अगर ऐसा होता हो तो पीएम मोदी की सरकार लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ देश की सत्ता में वापसी करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here