Home छत्तीसगढ़ पति-पत्नी ने की दारू पार्टी, फिर हो गया विवाद…पति ने पटक पटक...

पति-पत्नी ने की दारू पार्टी, फिर हो गया विवाद…पति ने पटक पटक कर मार डाला…

139
0
 पति-पत्नी ने की दारू पार्टी, फिर हो गया विवाद…पति ने पटक पटक कर मार डाला

CG Murder Case: कवर्धा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पति-पत्नी ने मिलकर शराब पी। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

घटना कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम बदना की है। 2 जून की सुबह थाना कुकदुर पुलिस को ग्राम बदना में हत्या की सूचना मिली। पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर मामले में तस्दीक की गई। बात सामने आयी कि बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी ने शराब पी और बाद फिर किसी बात को लेकर वाद-विवाद कर रहे थे। पति वीर सिंह धुर्वे गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला पकड़कर सिर को कांक्रीट की चौखट पर पटक दिया। सिर में चोट लगने से बुधरिया बाई की वही पर मौत हो गई। पुलिस टीम ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

CG Murder Case: कुकदुर थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ किया, जिसमें बताया कि उसकी बहू गर्भवती है। इसी बात को लेकर बहस हुई उसकी देखभाल नहीं करते हो, जिसके कारण वह अपने मायके चली गई।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच झूमा झटकी होने लगी। पति ने पत्नी के सिर पकड़कर कांक्रीट की चौखट पर पटक दिया। इससे सिर के पीछे खून आने लगा। इसके बाद पति ने पत्नी की गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुकदुर पुलिस ने आरोपी वीर सिंह धुर्वे (31) को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here