Bhilai Murder Case: सीमेंट प्लांट में मची खलबली, मैनेजर का खून से सना शव मिला, 1 अधिकारी गिरफ्तार
भिलाई में नंदिनी रोड चौक स्थित अडानी एसीसी सीमेंट प्लांट के मैनेजर आर. बाल राजू (51) की कंपनी के भीतर ही सोमवार को हत्या कर दी गई। प्रबंधन ने जामुल पुलिस को बताया कि उनके अधिकारी की संदिग्ध मौत हुई है।
इसके बाद पुलिस ने शंका के आधार पर आधा दर्जन कर्मियों से पूछताछ की। उसके बाद सब-एचओडी संजय तिवारी को हिरासत में लिया है। पुलिस हत्या की वजह तलाश रही है। वहीं परिवार अब मंगलवार को चर्चा के बाद पीएम कराने की बात कह रहा है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यहां पर मिली खून से लथपथ लाश
मृतक के परिजनों ने बताया कि कोल हैंडलिंग प्लांट के एचओडी आर बाल राजू की लाश प्लांट के रिक्लेमर साइड में सुबह करीब 10 बजे मिली। वे ड्यूटी में सुबह 8 बजे पहुंचे थे। यह गली है, जहां से जाना आना किया जाता है। वे मुंह के बल प्लास्टिक पाइप पर गिरे थे। वहां खून (Bhilai Murder Case) फैला था। वहीं सिर के पीछे हिस्से में गहरी चोट के निशान है। परिजनों के मुताबिक कान में भी चोट के निशान है।
जबकि वे प्लांट में हेलमेट भी पहने हुए थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी ने पीछे से सिर पर किसी लोहे की वस्तु से वार किया है। जिससे सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगी और वे सामने गिर गए। आर बाल राजू पहले सीमेंट प्लांट में नौकरी करता था। इसके बाद उसका बरगढ़ ओडिशा तबादला हो गया।
इस बीच उनकी पत्नी बीमार हो गई, तो इलाज करवाने के लिए वापस भिलाई तबादला करवा लिया था। दो साल पहले बीमार पत्नी की मौत हो गई। वह अपने 9 और 15 साल की दो बेटियों की देखभाल कर रहा था। अब उसकी हत्या हो जाने से, बच्चों के सिर से मां के बाद पिता का साया भी उठ गया है।