दुर्ग लोकसभा सीट पर मतगणना जारी:विजय बघेल 353110 वोटों से आगे, बीजेपी में जीत को लेकर उत्साह का माहौल.
दुर्ग लोसकभा सीट पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। दुर्ग में बीजेपी के विजय बघेल को 757010 मत मिले हैं। कांग्रेस के राजेंद्र साहू 353110 वोटों से पीछे चल रहे हैं। राजेंद्र साहू को 403900 मत मिले हैं। दुर्ग में 25 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेंद्र साहू के बीच है। 7 मई को दुर्ग लोकसभा में कुल 73.68 फीसदी मतदान हुआ है।
दुर्ग लोकसभा के लिए 9 विधानसभा सीटें है। 6 विधानसभा में हुए मतदान की गणना शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में हो रही है। वहीं तीन विधानसभा साजा, बेमेतरा नवागढ़ की काउंटिंग बेमेतरा में हो रही। यहां 14 राउंड में काउंटिंग होगी।
सबसे अधिक बूथ अहिरवारा में हैं। इसलिए यहां की काउंटिंग लंबे समय तक चलेगी। वहीं भिलाई में 167 बूथ है, इसलिए सबसे पहले यहां की काउंटिंग पूरी होगी।
ऐसे होगी मतगणना
8 बजे डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी जिसके लिए गणना हाल में 14 टेबल लगाए गए हैं। इसके बाद ठीक 8.30 बजे EVM से मतगणना शुरू होगी। ईवीएम की मतगणना के लिए जिले के 6+3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग हॉल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल में मतगणना के लिए दो-दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।