Home देश इस दिन PM पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, 7...

इस दिन PM पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, 7 जून को एनडीए की बैठक में चुना जाएगा गठबंधन का नेता…

37
0
इस दिन PM पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, 7 जून को एनडीए की बैठक में चुना जाएगा गठबंधन का नेता

 नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने में जुट गई है। संभावना है कि 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

7 जून को एनडीए की बैठक में उन्हें गठबंधन के नेता चुने जाने की उम्मीद है। बता दें कि चुनाव नतीजों में भाजपा ने 240 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने 99 सीटें जीती है।

बात करें गठबंधन की तो एनडीए के खाते में 292 सीटें हैं और आई.एन.डी.आई के खाते में 240 सीटें हैं। इस बार भाजपा को टीडीपी और जेडीयू के समर्थन के साथ सरकार चलानी होगी।

यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत: पीएम मोदी

चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पीएम मोदी ने  दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में देशवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि “भाजपा तीसरी बार सरकार बना रही है। हम जनता के आभारी हैं,

उन्होंने भाजपा और एनडीए पर पूरा भरोसा जताया। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है, यह भारत के संविधान में दृढ़ विश्वास की जीत है, यह विकसित भारत के संकल्प की जीत है। यह ‘सबका साथ सबका विकास’ की जीत है।”

एनडीए के नेता आज प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बैठक करने वाले हैं। वहीं, विपक्षी दल आई.एन.डी.आई. गुट की भी आज बैठक है। इस बैठक में शामिल होने के लिए टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, सीएम नीतीश, चिराग पासवन  दिल्ली पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here