Home छत्तीसगढ़ रैली निकाल लोगों को पौधे लगाने जागरूक किया…

रैली निकाल लोगों को पौधे लगाने जागरूक किया…

76
0

रैली निकाल लोगों को पौधे लगाने जागरूक किया

दुर्ग:  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन मंडल दुर्ग द्वारा पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान सुबह 7 बजे से वन मंडल कार्यालय से वन मंडलाधिकारी चंद्रशेखर शंकर परदेशी के मार्गदर्शन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने साइकिल चलाते हुए मालवीयनगर चौक से राजेंद्र पार्क होते हुए बस स्टैंड, गांधी पुतला से शीतला मार्केट होते हुए पद्मनाभपुर गौरव पथ, जेल तिराहा, ठगड़ा बांध ओवरब्रिज होते तालपुरी नगर वन में साइकिल रैली का समापन किया।

साइकिल रैली में सहभागिता दिखाते हुए स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स, सामाजिक संगठनों अधिकारी कर्मचारियों एवं नागरिकों ने अपनी-अपनी साइकिलों में सामने पर्यावरण जागरूकता नारे लिखी तख्तियां टांगकर ’सुखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार, सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम, वन ही जीवन है।

इत्यादि नारों के साथ रैली में शामिल हुए। रैली तालपुरी नगर वन पहुंचते ही सबने नगर वन भ्रमण किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के पक्षी अभयारण्य गिद्धवा परसदा से आए पक्षी मित्र एवं विशेषज्ञों ने बांध में जल क्रीड़ा कर रहे पक्षियों को उनके नाम, निवास, परिचय, प्रजाति आदि के साथ दर्शन कराया।

इसके पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान संभागायुक्त सत्यनारायण राठौड़ ने प्रथम पौधा रोपित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। जितेन्द्र शुक्ला, चंद्रशेखर शंकर परदेशी, डीआईजी बीएसएफ वीएम बाला, डॉ. तारिक अहमद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here