रेलवे क्रॉसिंग पर होगा गर्डर लांचिंग आज से 12 जून तक दस ट्रेनें रद्द की
नागपुर मंडल रेलवे साल्हेकसा-दर्रेकसा रेल खंड के बीच क्रॉसिंग पर गर्डर लांचिंग का कार्य करेगी। इसके लिए 7 से 12 जून तक दस पावर ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
नागपुर मंडल रेलवे ने बताया कि अप-डाउन लाइन में क्रॉसिंग पर गर्डर लांचिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान 7 से 12 जून तक दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर दोनों दिशा, गोंदिया-इतवारी पैसेंजर स्पेशल दोनों दिशा, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दोनों दिशा, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर दोनों दिशा और बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमू पैसेंजर की दोनों दिशा की ट्रेन को रद्द किया गया है। 12 जून तक इन सभी दस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रद्द रहेगा।
रेलवे ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर नागपुर मंडल के रुट में जरुरी कार्य किए जा रहे है, जिसे निर्धारित समय पर पूरा किया जाना है। इसे देखते हुए पावर ब्लाक लेकर ऐसे कार्य पूरे किए जा रहे हैं।
गर्मी… एक्सप्रेस ट्रेनों में नो रूम इधर एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले ही नो रूम की स्थिति बनी हुई है। जिससे यात्री परेशान है। उस पर अब लोकल ट्रेनों के रद्द होने से यात्री और परेशान होंगे। गर्मी में यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान होना पड़ रहा है।