Home छत्तीसगढ़ शिकायत करने पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप…

शिकायत करने पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप…

64
0

शिकायत करने पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप

राजनांदगांव : आरटीओ कार्यालय में गाली गलौज के बाद हुए एफआईआर को एजेंट संजीव अग्रवाल ने झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने आरटीओ कार्यालय की महिला कर्मी रेणुका नागदेवे के खिलाफ मनमानी की शिकायत की थी, जिसके चलते उन्हें झूठे आरोप में फंसाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एजेंट संजीव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने मामले की लिखित शिकायत लालबाग थाने में पूर्व में की थी, जिसमें बताया था कि वे कुछ लोगों के लाइसेंस संबंधी कार्य को लेकर उनके पास जाते हैं, लेकिन रेणुका नागदेवे उनसे गलत व्यवहार करती हैं। विरोध करने पर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।

महिला कर्मी द्वारा की गई शिकायत पूरी तरह झूठी है। उनका लाइसेंस स्क्रूटनी संबंधी कार्य लेकर जाने वालों से व्यवहार ठीक नहीं है। बता दें कि रेणुका नागदेवे ने आरटीओ एजेंट संजीव अग्रवाल पर गाली गलौज करने की एफआईआर दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here