Home देश RBI MPC के फैसले से झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,619 अंक...

RBI MPC के फैसले से झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,619 अंक चढ़ा, 23,300 के करीब बंद हुआ निफ्टी

41
0

भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार आठवीं बार मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है. शेयर बाजार ने आरबीआई के फैसले और अनुमान का स्वागत किया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 7 जून को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तूफानी तेजी देखी गई. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 76,795 के स्तर पर पहुंचा. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1,618.85 अंक या 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 76,693.36 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 468.80 अंक या 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ 23,290.20 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार के कारोबार में M&M, Wipro, Tech Mahindra, Infosys and UltraTech Cement निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं SBI Life Insurance और Tata Consumer Products टॉप लूजर रहे.

बीते काराबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 6 जून को बीएसई सेंसेक्स 692.27 अंक यानी 0.93 फीसदी उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 915.49 अंक तक बढ़कर 75,297.73 पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी भी 201.05 अंक यानी 0.89 फीसदी चढ़कर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 289.8 अंक यानी 1.28 फीसदी बढ़कर 22,910.15 अंक तक पहुंच गया था.

RBI ने FY25 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है. निजी उपभोग में सुधार तथा ग्रामीण क्षेत्र की मांग मजबूत होने से केंद्रीय बैंक ने वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति पेश करते हुए कहा कि एनएसओ द्वारा जारी अनुमान के अनुसार 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘2024-25 में अभी तक घरेलू आर्थिक गतिविधियां मजबूत हैं. घरेलू मांग बढ़ने से विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आई है.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here