Home देश बीएसएफ, CRPF, CISF, ITBP में 1500+ हेड कांस्टेबल, ASI, हवलदार की भर्ती,...

बीएसएफ, CRPF, CISF, ITBP में 1500+ हेड कांस्टेबल, ASI, हवलदार की भर्ती, मिलेगी लाखों सैलरी

31
0

फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस कहे जाने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल, हवलदार और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार हेड कांस्टेबल और हवलदार की 1283 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की 243 वैकेंसी है. अगर आपका सपना सीएपीएफ में भर्ती होने का है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. इस भर्ती के अंतर्गत सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ में भर्तियां होंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन नौ जून को शुरू हुआ है. आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 है. आवेदन बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर करना है.

सीएपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के अंतर्गत स्टेनोग्राफर/कॉम्बैट स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल/कॉम्बैट मिनिस्ट्रियल) की भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और वारंट ऑफिसर की वैकेंसी

सीआरपीएफ-21
बीएसएफ-17
आईटीबीपी-56
सीआईएसएफ-146
एससएबी-03

BSF Bharti 2024 : हेड कांस्टेबल की वैकेंसी

सीआरपीएफ-282
बीएसएफ-302
आईटीबीपी-163
सीआईएसएफ-496
एसएसबी-05
असम राइफल्स-35

BSF Bharti 2024 : शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

-हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए 12वीं पास होने के साथ टाइपिंग आनी चाहिए. जबकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो पद के लिए 12वीं पास होने के साथ स्टेनोग्राफी आनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. SC/ST को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और एक्स सर्विसमैन को वास्तविक उम्र में से मिलिट्री सर्विस घटाने के बाद तीन साल की छूट मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here