Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार में अभी भी तनाव, 60-70 उपद्रवी गिरफ्तार, मंत्री-कलेक्टर समेत...

छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार में अभी भी तनाव, 60-70 उपद्रवी गिरफ्तार, मंत्री-कलेक्टर समेत डेप्युटी सीएम मौके…

68
0

हाइलाइट्स

  • बलौदा बाज़ार में हिंसा और आगजनी के आरोप में 60-70 आरोपी हिरासत में
  • 10 जून को ज़िला कलेक्ट्रेट में तोड़-फोड़ और बिल्डिंग में आग लगाई
  • अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था पूजित जैतखंभ
  • गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा प्रदर्शनकारियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने हिंसा और आगजनी के आरोप में 60-70 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

10 जून को इस भीड़ ने ज़िला कलेक्ट्रेट में तोड़-फोड़ की और बिल्डिंग में आग भी लगा दी थी। इस पूरी घटना में 25 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारी इतने उग्र थे कि उन्होंने CCTV कैमरे भी तोड़ दिए थे।

क्या है प्रदर्शन की वजह?

दरअसल, 17 मई को सतनामी समुदाय द्वारा पूजित ‘जैतखंभ’ को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था, जिससे समुदाय में व्यापक आक्रोश फैल गया। यह ‘जैतखंभ’ बलौदा बाज़ार ज़िले के गिरौदपुरी धाम में पवित्र अमर गुफा के पास स्थित है। इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिंताजनक बताया है, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने DGP को तलब किया है

अचानक उग्र हो गई भीड़

जानकारी के अनुसार, सतनामी समाज के लोग CBI जांच की मांग को लेकर बलौदा बाज़ार पहुंचे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान दशहरा मैदान में एकत्रित भीड़ अचानक उग्र हो गई। सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट को घेर लिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। CCTV कैमरे तोड़े जाने के बाद ड्रोन से निगरानी की गई और ड्रोन फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे डेप्युटी सीएम

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सतनामी समाज द्वारा किए गए प्रदर्शन और आगजनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने बताया कि उनकी मुलाकात समाज के प्रमुख लोगों से 6 जून को हो चुकी थी, जिसमें जैतखंभ की घटना पर न्यायिक जांच की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री ने भी न्यायिक जांच की घोषणा कर दी थी। समाज के प्रमुख जनों ने कहा था कि अब कोई प्रदर्शन या विरोध नहीं किया जाएगा, इसलिए समाज इसमें बरी है। लेकिन असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे और कानून अपना काम करेगा

क्या बोले विधायक ?

बलोदा बाजार में हुई हिंसक घटना पर सतनामी समाज के प्रमुख आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहिब ने कहा कि समाज की जो मांगे थीं, उसको लेकर गृहमंत्री ने आश्वासन दिया था। जांच के आदेश भी दिए गए थे। उसके बाद से समाज में शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा था लेकिन कल जब रैली के माध्यम से ऐसा हुआ तो ये साजिश कर के ऐसा किया लग रहा है।

कुछ आसामाजिक लोगों के द्वारा ऐसा किया गया है। भीड़ को भड़काया गया फिर उस भीड़ के सहारे ऐसा किया। पहले भी सतनामी समाज के आस्था के साथ छेड़छाड़ हुई है लेकिन एक्शन नही लिया गया। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, धर्म के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है, एक्शन लिया जा रहा है। हमारे समाज को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here