Home देश PM Kisan: जल्द जारी होगी पीएम किसान स्कीम की 17वीं किस्त, देखें...

PM Kisan: जल्द जारी होगी पीएम किसान स्कीम की 17वीं किस्त, देखें तारीख को लेकर अपडेट

78
0

PM Kisan Samman Nidhi Scheme 17th Installment: देश के किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है क्योंकि नई सरकार के गठन के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि स्कीम की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए और 9 करोड़ लाभार्थी किसानों को 2000 रुपये की अगली मदद की राह साफ कर दी है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की फाइल पर पीएम ने किए साइन

पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले ही दिन किसान सम्मान निधि स्कीम की 17वीं किस्त की फाइल पर साइन कर दिया है.  फाइल पर साइन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करके कहा कि देशभर के किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

 

 

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से सबसे पहले मुझे किसानों के लिए काम करने को मिला है. आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर साइन किया है. इसका लाभ देश के 9 करोड़ से अधिक अन्नदाताओं को मिलेगा. हम आने वाले समय में किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहेंगे.

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त कब आएगी?

इस मामले पर कृषि मंत्रालय ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर साइन कर दिया है. इसके बाद जल्द ही देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में योजना के 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, हालांकि सरकार ने योजना के जरिए किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने की डेट का खुलासा नहीं किया है. सरकार द्वारा 16वीं किस्त के पैसे 28 फरवरी 2024 को जारी किए गए थे. ऐसे में अगली किस्त के पैसे जून के अंत तक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

 

कैसे चेक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का स्टेटस-

1. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योडना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.
2. आगे Farmer Corner के ‘Beneficiary Status’ के विकल्प पर क्लिक करें.
3. आगे अपना आधार नंबर या बैंक खाता डिटेल्स को दर्ज करें.
4. आगे Get Data के विकल्प पर क्लिक करके अगहली किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

पूरा करें ई-केवाईसी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थियों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा गया है.  इस काम को भी आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है.

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार किसानों को 6,000 रुपये की सालाना मदद देती है. सरकार साल में तीन बार 2,000-2,000 रुपये की किस्त जारी करती है. अब तक इस योजना की 16 किस्त जारी की जा चुकी हैं और नई सरकार के गठन के बाद अब पीएम मोदी ने इस स्कीम को लेकर बड़ा कदम उठाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here