Home देश यह कैसी खटपट….RSS के इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए BJP को...

यह कैसी खटपट….RSS के इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए BJP को बताया अहंकारी, कहा- भगवान राम ने 241 पर रोक दिया

43
0

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से ही भाजपा और संघ के बीच खटपट की आहट सुनाई दे रही है. अयोध्या में भाजपा की हार पर मची रार के बीच अब संघ यानी आरएसएस का बयान सामने आया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने बगैर नाम लिए भाजपा को इशारों-इशारों में अहंकारी तक कह दिया. उन्होंने कहा कि जो अहंकारी बन गए, भगवान राम ने उन्हें 241 पर रोक दिया. यहां बताना जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में 240 सीटें मिली हैं.

आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं. जिस पार्टी ने घमंड किया, उसे पूरी ताकत नहीं दी. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट को देख लीजिए. जिन्होंने राम की भक्ति की, उन्हें अहंकार आ गया और वह पार्टी 241 पर सिमट गई. उन्हें जो पूर्ण बहुमत मिलना चाहिए था, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, अहंकार की वजह से भगवान ने उन्हें रोक दी.’

हालांकि, उन्होंने इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लिया. उन्होंने बगैर नाम लिए कहा, ‘जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भगवान ने शक्ति नहीं दी. सब मिलकर भी नंबर 2 पर खड़े रह गए. प्रभु राम का न्याय विचित्र नहीं है, सत्य और आनंददायक है. जिनकी राम के प्रति आस्था नहीं थी, उन सबको 234 पर रोक दिया.’ बता दें कि इंद्रेश कुमार ने यह बयान जयपुर में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में दिया.

इंद्रेश कुमार ने अपने बयान में भले ही भाजपा का नाम नहीं लिया हो, मगर उनका यह बयान पूरी तरह से लोकसभा चुनाव में भाजपा के नतीजों को लेकर ही है. इंद्रेश कुमार से पहले संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा जुटाने से चूक गई है. आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सोमवार को कहा था एक सच्चे सेवक में अहंकार नहीं होता और वह दूसरों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना काम करता है. चुनावी कैंपेन के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मर्यादा नहीं रखी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here