Home देश G7 में फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि...

G7 में फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले PM मोदी, क्‍या हुई बात

46
0

जी-7 शिखर सम्मेलन के 50वें संस्करण में भाग लेने के लिए जी-7 के नेताओं ने इटली के फसानो में जुटना शुरू कर दिया है. यह शिखर सम्मेलन 13 जून से 15 जून के बीच आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच चुके हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान, जिसमें यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष पर चर्चा होने की संभावना है, भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा.

जी-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने वाले पीएम मोदी के समकक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इटली की जियोर्जिया मेलोनी और अन्य सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की संभावना है. एक बयान में, पीएम मोदी ने कहा कि आउटरीच सत्र में वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

बता दें कि जी-7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. इटली जी-7 (ग्रुप ऑफ सेवन) की वर्तमान अध्यक्षता कर रहा है और उसी क्षमता में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here