Home देश दिल्‍ली के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद की विधायकी गई, विधानसभा सदस्‍यता से...

दिल्‍ली के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद की विधायकी गई, विधानसभा सदस्‍यता से अयोग्‍य घोषित

44
0

दिल्‍ली सरकार में पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने यह जानकारी दी है. राजकुमार आनंद ने अप्रैल में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वे बसपा के टिकट पर नई दिल्‍ली सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं पाए थे.

राजकुमार आनंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री बनाए गए थे. लेकिनअप्रैल में मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी के बाद उन्‍होंने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद दोनों छोड़ दिया था. उन्‍होंने आरोप लगाया था क‍ि ज‍िस उद्देश्‍य से पार्टी बनाई गई थी, वह उद्देश्‍य पूरा नहीं हो पा रहा है. विधानसभा अध्‍यक्ष ने अलग दल से चुनाव लड़ने पर उनके ख‍िलाफ नो‍ट‍िस जारी किया था और जवाब मांगा था.

नोटिस मिलने पर दो दिन पहले राजकुमार आनंद ने कहा था क‍ि मुझे कारण बताओ नोटिस मिला है. लेकिन मैंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है. मैं इस मसले पर कानूनी सलाह ले रहा हूं. जैसे ही मुझे सलाह मिल जाएगी, मैं विधानसभा अध्‍यक्ष को नोटिस का जवाब भेज दूंगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here