Home खेल फेडरर-नडाल के मैच में कोर्ट में किताब पढ़ रहा था बच्चा, सोशल...

फेडरर-नडाल के मैच में कोर्ट में किताब पढ़ रहा था बच्चा, सोशल मीडिया के निशाने पर आया

66
0

विंबलडन में 11 साल बाद एक दूसरे के सामने आए राफेल नडाल और रोजर फेडरर का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. फेडरर ने नडाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. इस मुकाबले के दौरान कोर्ट खचाखच भरा हुआ था. दोनों दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि इस मुकाबले के दौरान कैमरामैन ने एक बच्चे को स्क्रीन पर दिखाया जो मुकाबला देखने स्टेडियम आया था लेकिन मैच के दौरान बैठकर किताब पढ़ रहा था.

मैच के कमेंटेटर्स ने कहा कि इस बच्चे को समझना चाहिए कि दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो स्टेडियम में बैठकर मैच देखने के लिए तरस रहे हैं, इस बच्चे को शायद अंदाजा नहीं है. मैच के दौरान ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई. जहां कुछ लोगों ने यह कहकर बच्चे की तारीफ की कि वह इतने अहम मैच में भी किताब पर ध्यान लगाने में कामयाब रहा है वहीं कुछ ने कहा वह कैसे इस मैच की अहमियत नहीं समझ पा रहा है.

बच्चे को किताब पढ़ते देख कुछ फैंस इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बच्चे को विंबलडन देखने से बैन कर देने को कहा. वहीं कुछ फैंस ने इसे एक जरूरी टिकट की बर्बादी करार दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here