Home छत्तीसगढ़ दुर्ग में बड़े स्क्रैप कारोबारी के छापेमारी, माल समेत तीन ट्रक हुए...

दुर्ग में बड़े स्क्रैप कारोबारी के छापेमारी, माल समेत तीन ट्रक हुए जब्त; लाखों में कीमत

96
0

दुर्ग में बड़े स्क्रैप कारोबारी के छापेमारी, माल समेत तीन ट्रक हुए जब्त; लाखों में कीमत

दुर्ग:  जिले में एक बड़े कबाड़ कारोबारी के यहां छापेमारी हुई। इस दौरान भारी मात्रा में चोरी का लोहा बरामद हुआ है। छापेमारी के दौरान तीन ट्रकों को जब्त किया गया है। जामुल थाना क्षेत्र में देर रात जिले के बड़े कबाड़ी के गोदाम पर छापामारी हुई।

जामुल पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीमों ने कबाड़ी के गोदाम में दबिश दी। जहां मौके पर बड़ी मात्रा में चोरी का लोहा बरामद किया है। वहीं पुलिस कबाड़ी संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस रविवार की देर रात ने भिलाई के ललित कबाड़ी के गोदाम में छापामार कार्रवाई की। जहां से कबाड़ से भरे तीन ट्रक से चोरी का लोहा बरामद हुआ है। पुलिस ने कबाड़ी संचालक ललित साहू को भी हिरासत में लिया है। इस पूरी कार्रवाई में दुर्ग पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। जामुल थाना क्षेत्र के गोकुल नगर स्थित ललित कबाड़ी के गोदाम में भी पुलिस ने रेड की। इस दौरान करीब तीन ट्रक चोरी का लोहा बरामद किया।

जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी ललित कबाड़ी संचालक के द्वारा चोरी के सामान को खरीदकर उसकी कटिंग कर कबाड़ में तैयार कर अन्य जगहों पर बेचता था।

जिसके बाद एक टीम बनाकर देर रात कबाड़ी के गोदाम में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने गोदाम को चोरों तरफ से घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने गोदाम के अंदर अवैध रूप से लोहे को लोड किए तीन ट्रक को बरामद किया है। वहीं कबाड़ी संचालक ललित साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ललित साहू इसके पूर्व भी रेलवे का सामान खरीदने के आरोप में जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here