HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में दर्दनाक ट्रेन हादसा
- हादसे में 5 लोगों की मौत, कई घायल
- घायलों की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं
- कोलकाता जा रही थी ट्रेन
- रंगापानी स्टेशन के पास हादसा
- 2 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है और यहां खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की शिकार हुई है जिसे पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी है. ट्रेन अगरतला से सियालदाह जा रही थी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 25-30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘अभी कारण के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन आधुनिक समय में इसकी जांच और गहन सुधार की आवश्यकता है। संभवतः यह इंजन ‘कवच’ (एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली) नहीं थी। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार सुधारात्मक कार्रवाई करेगी।’
दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वार रूम में मौजूद हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। रेल मंत्री ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए हादसे पर दुख जताया है।