Home छत्तीसगढ़ कुदरगढ़ धाम के दुकानों में लगी आग दुकान व बाइक जलकर खाक...

कुदरगढ़ धाम के दुकानों में लगी आग दुकान व बाइक जलकर खाक दो सिलिंडर भी ब्लास्ट…

44
0

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में स्थित प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम के पास भीषण आग लग गई है। आग लगने से दो गैस सिलेंडर फट गया है। जिससे 11 दुकानों में रखे खिलौना और फैंसी सामान सहित लूना-बाइक जलकर खाक हो गए हैं। 15 लाख रुपए से अधिक के नुकसान होने की आशंका है।

सरगुजांचल की आराध्य मां कुदरगढ़ी देवी धाम पहाड़ के ऊपर है। उसके नीचे समतल जगह पर दुकानें लगाई जाती है। इन दुकानों में तिरपाल,प्लास्टिक आदि का भी उपयोग किया जाता है। अस्थाई रूप से बिजली व्यवस्था के लिए दुकानदारों ने यहां तार भी खींचा है। शनिवार देर रात यहां पूजा सामग्रियों की दुकान में आग लग गई। गर्मी के कारण आग तेजी से फैली। अगल-बगल की दुकानों को भी आग ने चपेट में ले लिया। यहां एक होटल में भी आग लग गई।

बता दें, घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टिम ने आग पर काबू पाया है। अहम बात यह है कि, दुकान में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। यह मामला कुदरगढ़ चौकी क्षेत्र का है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here