Home देश पीएम किसान सम्मान निधी योजना: कल का दिन किसानों के लिए...

पीएम किसान सम्मान निधी योजना: कल का दिन किसानों के लिए बेहद खास, प्रधानमंत्री मोदी जारी करेंगे 17वीं किस्त

120
0

पीएम किसान सम्मान निधी योजना 17 वीं किस्त : देश में चलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से करोड़ों किसान जुड़े हैं और हर बार मिलने वाली किस्त का लाभ भी ले रहे हैं। इसी क्रम में कल यानी 18 जून 2024 का दिन योजना से जुड़ किसानों के लिए बेहद खास होने जा रहा है क्योंकि खुद पीएम नरेंद्र मोदी 17वीं किस्त जारी करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं।

 पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम को 17वीं किस्त जारी करेंगे
17वीं किस्त का लाभ लगभग 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा
16वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को मिला था।

 इतने पैसे जारी करेंगे पीएम मोदी
  • इस बार 17वीं किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे जारी किए जाएंगे
  • इसके बाद पीएम मोदी कृषि सखियों के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट देंगे
 इतने किसानों को किस्त मिलेगी
  • कार्यक्रम स्थन पर पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे
  • इसके बाद वे योजना से जुड़े 9.30 करोड़ पात्र किसानों के खाते में 17वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे
 कल पीएम मोदी का वाराणसी में क्या कार्यक्रम?
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 18 जून 2024 की शाम को लगभग 4.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से मिर्जामुदार के मेंहदीगंज जाएंगे। जहां वे किसान संवाद कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे
 कितने किसानों को मिलेगा लाभ?
  • योजना से जुड़े किसानों को मिलने वाले लाभ की बात करें, तो इस बार 9.3 करोड़ पात्र किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी सरकार की तरफ से पहले ही दी गई है।
 कौन सी किस्त होगी जारी?
  • दरअसल, इस बार 17वीं किस्त जारी होनी है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पात्र किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here