Home छत्तीसगढ़ पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त हुई जारी, ऐसे चेक करें...

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त हुई जारी, ऐसे चेक करें स्टेटस

47
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त मंगलवार को वाराणसी में जारी कर दी है. इसके चलते योजना के तहत लगभग 9.26 करोड़ किसानों के अकाउंट में 20 हजार करोड़ रुपये चले गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशभर से आईं कृषि सखियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए. इस योजना में किसानों को साल में 2000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये भेजे जाते हैं. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद सबसे पहले पीएम किसान योजना से जुड़ी फाइल पर ही हस्ताक्षरकिए थे. इस योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी की शाम को जारी की गई थी.

यह है दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम में से एक है. इस योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना के पैसे को किसान भाई अपनी खेती से जुड़े कार्य में लेते हैं. इस बार योजना के तहत लगभग 9.26 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 20,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए.

इन स्टेप्स की मदद से चेक करें स्टेटस
किसान भाई सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
फिर किसान भाई होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें.
इसके बाद वह कैप्चा दर्ज करें.
अब किसान ‘Get Status’ पर क्लिक करें.
फिर स्क्रीन पर किस्त से जुड़ा का स्टेटस दिखाई देगा.
पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं. ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. पंजीकरण संख्या या आधार नंबर दर्ज करें, ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें. लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें और स्क्रीन पर भुगतान की स्थिति दिखाई देगी.

कृषि सखियों को बांटे गए सर्टिफिकेट
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि सखियों (Krishi Sakhi) के रूप में प्रशिक्षित 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और कई राज्य मंत्री भी शामिल हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here