Home समाचार भिलाई इस्पात संयंत्र में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की कपलिंग को जोड़ते समय...

भिलाई इस्पात संयंत्र में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की कपलिंग को जोड़ते समय ठेका कर्मी की मौत…

66
0

 भिलाई : इस्पात संयंत्र में ट्रेन की कपलिंग को जोड़ते समय ठेका कर्मी की मौत हो गई. मृतक का नाम उदय राम साहू है. वो वैगन के बीच का कपलिंग लगा रहा था. इस बीच वैगन पीछे रोल होने से उसे चोट लगी. चोट इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

दरअसल, गुरुवार को शाम के समय भिलाई स्टील प्लांट में ट्रेन की कपलिंग को जोड़ते समय ठेका कर्मी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शाम लगभग 4:30 से 4:45 के बीच यूआरएम-3 लाइन के पास शंटिंग के दौरान, वेगन रोल होने की वजह से वर्कस्टेशन, टीएंडडी विभाग के शंटिंग स्टाफ उदय (ठेका कर्मी) वैगन की चपेट में आ गया. उसे गंभीर चोटें आई थी. ठेका कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम उदय राम साहू है. उदय राम वैगन के बीच का कपलिंग लगा रहा रहा था, तभी वैगन पीछे रोल हो गई और चोट लगने से उसने मौके पर ही मौत तोड़ दिया.

 

बता दें कि इससे पहले बीएसपी में 3 जून को हुए हादसे में चार मजदूर घायल हो गए. कोक ओवन की बैटरी नंबर 8 के आर्च को तोड़ते समय ये हादसा हुआ था. आर्च अचानक ढह गया और इसकी चपेट में आने से ठेका मजदूर उलसी बाई साहू, अशोक पंडित, लोकनाथ, भीखम साहू जख्मी हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here