Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : सीएम के साथ हजारों लाेगों ने किया योगाभ्यास…

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : सीएम के साथ हजारों लाेगों ने किया योगाभ्यास…

55
0

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास में हुए शामिल।

मुख्यमंत्री के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में उमड़े जनसैलाब ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को खास बेहद बनाया।

स्वस्फूर्त लोगों की भागीदारी से योग की लोकप्रियता बढ़ती दिखाई दी। ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ थीम पर विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक राजेश मूणत, गुरू खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा भी मौजूद रहे।

पूरी दुनिया में हो रहा योग का प्रचार
सीएम साय ने कहा, योग का प्रचार पूरी दुनिया में हो रहा. भारत में भी जागरूकता आई. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानने का सुझाव दिया है. सीएम ने कहा, मुझे देखकर खुशी हो रही है जिन उद्देश्यों को लेकर योग मनाया जाता है, वह सफल हो रहा है. योग हमारे मन और मस्तिष्क को आपस में जोड़ता है. साथ ही हमें अध्यात्म से भी जोड़ता है. रायपुर के साइंस कॉलेज में जैसा उत्साह देखा जा रहा वैसा पूरे प्रदेश में देखा जा रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here